
ग्राहक बनकर आए उचक्कों ने लाखों का सोना लेकर फरार, पनियरा में ज्वेलरी की दुकान पर हुई घटना से इलाके में हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी कस्बे में आज एक ज्वेलरी की दुकान से शातिर टप्पेबाजों ने दो लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है की अपाची बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।
ग्राहक बनकर आए थे दो शातिर उचक्के
मुजूरी कस्बे में स्थित लकी ज्वेलर्स के मालिक कमलेश सिंह ने बताया की आज सुबह एक ग्राहक आया है सोने की लॉकेट दिखाने के लिए बोला। कुछ देर बाद चांदी की अंगूठी दिखाने के लिए बोला। इसी दौरान उसने 35 ग्राम सोना जो डिब्बे में रखा था लेकर भागने लगा। दुकानदार ने आगे बताया की जब तक उसको रोकने की कोशिश करते तब तक अपाची पर सवार युवक के साथ ग्राहक बनकर आया बदमाश फरार हो गया।
इस मामले में पनियरा थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में है जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल